शुक्रवार, 19 दिसंबर 2008

मुरैना में शनिचरा मंदिर पर मेला 27 दिसम्बर को कलेक्टर ने सौंपी विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी

मुरैना में शनिचरा मंदिर पर मेला 27 दिसम्बर को कलेक्टर ने सौंपी विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी

ग्वालियर 18 दिसम्बर 08 / आगामी 27 दिसम्बर को शनीचरा अमावश्या पर मुरैना जिले के ग्राम एेंती स्थित मंदिर पर लगने वाले विशाल मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर भी एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थायेें सौंपी गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संदीप मांकिन सहित विद्युत मंडल, लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रेलवे, सम्बन्धित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

       कलेक्टर मुरैना श्री अग्रवाल ने कहा कि 27 दिसम्बर को आयोजित मेला में काफी बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं के आने की संभावना हैं । अत: सुरक्षा, बिजली, पानी आदि की माकूल व्यवस्था की जाये । मेले में अधिक श्रध्दालु आने से उन्होंने गर्भ गृह को बड़ा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये । उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आज से ही शनिचरा मंदिर पर पहुंच कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप दें । साथ ही उन्होंने कहा कि बैरीकेट्स इतने मजबूत हों कि श्रद्वालुओं को आने-जाने में कठिनाई उत्पन्न न हो, जिससे श्रद्वालु मंदिर तक आसानी से पहुंच सकें । उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यकता पड़ने पर लोहे की जाली का भी इस्तेमाल की जाये । श्री अग्रवाल ने कहा कि पार्र्किंग व्यवस्था मंदिर से 2 कि.मी.पर रखी जाये, जिससे यातायात  मार्गों पर आग की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही सड़क के मोड़ों पर रेडियम नम्बर लगाने और कपड़े एवं जूतों के लिए अलग रो बाड़ा बनाने तथा सीढ़ियों पर प्रवेश और निर्गम के लिए बैरीकेटिंग लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्पेंसरी और एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था के साथ ही दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिये और आर. ई. एस. तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शौचालय महिला-पुरूष के लिए स्थाई व अस्थाई बनायें। आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने रेलवे स्टेशन पर भी अस्थाई शौचालय बनाने के निर्देश दिये।

       बैठक में बताया कि प्रकाश की व्यवस्था के लिए जनरेटरों की व्यवस्था रहेगी। पेयजल व्यवस्था हेतु आवश्यक तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी जायें। सर्दी के मौसम को देखते हुए मुरैना और बानमोर नगर पालिका अलाव जलाने की व्यवस्था करें।

       पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुंमार सिंह ने कहा कि श्रध्दालुओं की संख्या अधिक होने की स्थिति में इस बार, व्यवस्थायें सुदृढ़ की जा रही हैं। वन विभाग और अन्य संस्थायें सुरक्षा व्यवस्था के लिए सहयोग दें तो वे कर्मचारियों की सूची पूर्व में ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुरैना को उपलब्ध करा दें, जिससे उनके परिचय पत्र पूर्व में तैयार किये जा सकें। साथ ही कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था भी की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: