शनिवार, 6 दिसंबर 2008

21 दिसम्बर को 3 लाख से अधिक बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी

21 दिसम्बर को 3 लाख से अधिक बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी

 

ग्वालियर, 5 दिसम्बर 08 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि आगामी 21 दिसम्बर को जिले में तीन लाख   15 हजार बच्चों को पल्स पोलियों की दवाई पिलाई जायेगी। इस अभियान का द्वितीय चरण फरवरी 09 में आयोजित किया जायेगा ।

       उन्होने कहा कि इस अभियान 5 हजार से अधिक कर्मचारियों द्वारा पहले दिन पोलियो बूथ पर तथा दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की जीवन रक्षा दवा पिलाई जायेगी।

       उन्होने बताया बच्चों को लकवा की बीमारी से बचाने के लिये यह दवा पिलाई जाती हैे। इसमें शासकीय सेवकों, शिक्षकों तथा स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा । उन्होंने यह भी बताया कि जिले के 2400 से अधिक पोलियो बूथ बनाये जायेगे । इसके अलावा मोबाइल यूनिट भी स्टेशन, बसस्टैण्ड तथा मेले में जाकर दवा पिलायेगी । यह अभियान राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक दिन में एक साथ एक भौगोलिक क्षेत्र दवा पिलाई जाती है । योजना का उद्देश्य देश पोलियो की बीमारी मिटाना है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: