बुधवार, 3 दिसंबर 2008

जिला स्तरीय नि:शक्त जन खेलकूद प्रतियोगिता 5 दिसम्बर से

जिला स्तरीय नि:शक्त जन खेलकूद प्रतियोगिता 5 दिसम्बर से

ग्वालियर 2 दिसम्बर 08 / विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में 5 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से यहाँ कम्पू स्थित जिला खेल कूद परिसर में जिला स्तरीय नि:शक्त जन खेल कूद प्रतियोगितायें रखी गईं हैं 

       संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक नि:शक्त जन 7 नम्बर चौराहा मुरार स्थित शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में 4 दिसम्बर को 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं का आयोजन आयु समूह तथा नि:शक्तानुसार पृथक-पृथक होगा । नि:शक्त जन प्रतियोगिता के तहत खास तौर पर 100 मीटर व 400 मीटर दौड़, गोला व भाला फेंक, लम्बी कूद, वैशाखी दौड़, मटकी फोड़ आदि खेल विधायें शामिल की गई है । प्रतियोगिता में श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक रूप से अविकसित एवं अस्थि बाधित नि:शक्त जन भाग ले सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: