विधान सभा निर्वाचन 2008
मतगणना कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न
ग्वालियर, 2 दिसम्बर 08 / निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना एक विशेष महत्वपूर्ण कार्य है, इस लिए गणना संबंधी आयोग के सभी दिशा- निर्देशों को भली भाँति समझ लें और सावधानी पूर्वक गणना कार्य को अंजाम दें । यह निर्देश ग्वालियर जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गणना के लिए नियुक्त किये गये मतगणना कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण में दिये गये । यहाँ एल.एन.आई.पी.के ओडीटोरियम में आयोजित हुए प्रशिक्षण में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के.जैन, अपर कलेक्टर श्री विनोद शर्मा व श्री वेदप्रकाश सहित सभी विधान सभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में डाले गये मतों की गणना 8 दिसम्बर को एल.एन.आई.पी.ई.के मल्टीपरपज हॉल में 14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर एवं 16, ग्वालियर पूर्व के मतों और योगा भवन में विधान सभा क्षेत्र 17, ग्वालियर दक्षिण, 18 भितरवार एवं 19 डबरा (अ.जा.) के मतों की गिनती की जायेगी । प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो सहायक रिटर्निंग ऑफीसर रहेंगे । प्रत्येक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पास सात-सात टेबलों का प्रभार रहेगा ।
मतगणना कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण में मतदान मशीन में रिकॉर्ड किये गये मतों की गणना का तरीका, गणना से पूर्व नियंत्रण यूनिट (कण्ट्रोल यूनिट) पर सीलों का निरीक्षण, नियंत्रण यूनिट पर लगी सीलों और पहचान चिन्हों की जाँच, पेपर सील के क्रम संख्या का मिलान आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । साथ ही मत पत्र लेखा से गणना के बाद मतों को मिलान करने की विधि बताई गई । प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों से साफ तौर पर कहा गया कि मतगणना के समय अनुशासन बनाये रखकर और सुचारू ढंग से गतगणना कार्य करते रहें । प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ई.व्ही.एम.के मतों की गिनती करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें