बुधवार, 17 दिसंबर 2008

73 वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप प्रतियोगिता 20 जनवरी 2009 से

73 वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप प्रतियोगिता 20 जनवरी 2009 से

ग्वालियर दिनांक 16 दिसम्बर 2008-     नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता ग्रेड 1 का आयोजन स्थानीय स्टोट्रर्फ रेल्वे स्टेडियम तानसेन रोड पर 20 जनवरी से किया जायेगा। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में गत वर्ष के विजेता टीम पंजाब एण्ड सिंध बैंक जालंधर एवं उप विजेता इडियन एयर लाइंस नई दिल्ली के अलावा देश की ख्याति प्राप्त 22 टीमें भी भाग लेगी जिसमें जिला हॉकी संघ द्वारा अधिकृत दो स्थानीय टीम को प्रवेश दिया जायेगा यह प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी नियमानुसार नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी।

       यह जानकारी प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया ने दी प्रतियोगिता के संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई है । सभी टीमों को पत्र व्यवहार कर सूचित कर टीमों की स्वीकृति प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है । प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए रेलवे हॉकी स्टेडियम को आरक्षित करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है। विजेता को दो लाख व उपविजेता टीम को एक लाख देने के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरूस्कार दिये जाने का निर्णय लिया गया है।

महापौर राज्य स्तरीय बॉक्शिंग प्रतियोगिता 7 जनवरी 2009 से

       नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय बालक बालिका बॉक्शिंग प्रतियोगिता 7 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजन ठाठीपुर के सी ब्लॉक मैदान पर किया जायेगा । इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया जा चुका है। ताकि प्रतियोगिता को प्रभावी ढंग से संचालन किया जा सके। आयोजन समिति की बैठक भी जल्द ही तरूणपुस्कर पर की जायेगी। इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रतियोगिता को भव्य रूप देने के लिए प्रतियोगिता को अन्तर्राष्ट्रीय नियमानुसार खेली जायेगी। यह जानकारी प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया ने दी ।

अर्धविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 29 दिसम्बर 2008 से

       नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 वी अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 29 दिसम्बर से 5 जनवरी तक स्थानीय कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर आयोजित की जायेगी जिसमें नियमानुसार शासकीय एवं अर्धशासकीय विभाग की टीमों को ही प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश की अंतिम दिनांक 27 दिसम्बर शाय 5 बजे तक है। यह उल्लेखनीय है कि गत तीन वर्षों से नगर निगम इस प्रतियोगिता का खिताब लगातार जीतता आ रहा है। गत वर्ष भी जिला पुलिस बल की टीम को हराकर विजेता का किताब जीता था। जो भी शासकीय, अर्धशासकीय विभागीय टीम प्रतियोगिता से बाग लेना चाहती है। वहां अपनी प्रविष्टि तरण पुष्कर से प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकती है। यह जानकारी नगर निगम खेल अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने दी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: