कृषक निर्धारित दर पर ही उर्वरक खरीदें
ग्वालियर 14 दिसम्बर 08। संयुक्त संचालक कृषि श्री एम आर. जाटव ने जिले में पर्याप्त उर्वरक भण्डार होने की जानकारी देते हुए कृषकों को निर्धारित दरों पर ही खाद की खरीदी करने की अपील की है। उन्होंने खाद प्रति बैग के निर्धारित मूल्यों की जानकारी देते हुए बताया है कि यूरिया - 251रूपये16 पैसे, डी.ए.पी.- 486.20, एन.पी.के.12:32/16 -397.12, एन.पी्.के. 20:20:00- 378.56, सि.सु.फा(रखोड़िया)-176.80, सिं.सु.फा. (बोरानयुक्त)-194.48, म्यूरेट ऑफ पोटॉश 231.66, तथा एन.पी.के 10:26:26: -374.24, व एन पी के. 20:20:0:13 -327 रूपये 34 पैसे की दर से मिलेगी।
संयुक्त संचालक श्री जाटव ने निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात करते हुए कृषकों को खरीदी गई खाद की रसीद लेने का भी अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें