तानसेन समारोह आज से मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक करेंगे शुभारंभ
ग्वालियर 4 दिसम्बर 08 । अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त तानसेन संगीत समारोह 5 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक ग्वालियर में आयोजित हो रहा है । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री ए.के. पटनायक 5 दिसम्बर को सांयकाल 7 बजे हजीरा स्थित तानसेन की समाधि स्थल पर इस गरिमामयी समारोह का शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन राज्य शासन के संस्कृति विभाग उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी तथा संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है ।
आज की संगीत सभाएँ
तानसेन समारोह की शुरूआत 5 दिसम्बर को तानसेन समाधि स्थल पर प्रात: प्रात: 9 बजे हरिकथा एवं मीलाद से होगी । इसी दिन सायंकालीन पहली सभा की शुरूआत माधव संगीत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ध्रुपद गायन से होगी। सायंकालीन सभा में भिमण्णा जाधव, शोलापुर का शहनाई वादन, सुश्री कौशिकी देशीकान, कोलकाता का गायन, श्रीराम उमड़ेकर ग्वालियर का सितार वादन तथा पंडित छन्नूलाल मिश्र, वाराणसी का गायन होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें