समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं - कलेक्टर
संबंधित अधिकारियों को निर्देश
ग्वालियर, 4 दिसम्बर 08 / समर्थन मूल्य पर धान खरीदते समय यह सुनिश्चित कर लें कि जिस व्यक्ति से धान खरीदी की जा रही है वह वास्तविक किसान है । इसके लिये संबंधित किसान की ऋण पुस्तिका व खसरा देखें और खरीदी के बाद ऋण पुस्तिका पर इस आशय की स्टेम्प (सील) भी लगाये कि उसके धान की खरीदी कर ली गई है, जिससे ऋण पुस्तिका का उपयोग कोई दूसरा व्यक्ति न कर सके । यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों को दिये हैं । यहां जिला कार्यालय में बुलाई गई बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में निर्धारित सभी खरीदी केन्द्रों पर मानक स्तर के धान की ही खरीदी हो । उन्होंने साफ तौर पर अधिकारियों को आगाह भी किया कि धान खरीदी में गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई होगी ।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री योगेश सिंह, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें श्री आर के वाजपेयी व विपणन अधिकारी समेत केन्द्रीय सहकारी बैंक, खाद्य व कृषि साख सहकारी समितियों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।
जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि समस्त खरीदी केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक स्तर (एफ.ए.क्यू.) एवं 17 प्रतिशत से कम नमी का धान ही क्रय किया जाये । इसके लिये हर खरीदी केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में नमी मापक यंत्र लगाये जायें । श्री त्रिपाठी ने इस क्रम में डबरा मंडी में मापदंडों को पूरा किये बिना बीते दिनों हुई समर्थन मूल्य पर धान खरीदी निरस्त करने के निर्देश दिये हैं । साथ ही संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है । कलेक्टर ने कहा कि हर खरीदी केन्द्र पर आवश्यकतानुसार तौल कांटा व बारदाना आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाये । उन्होंने समस्त खरीदी केन्द्रों पर मानक स्तर की धान खरीदी तथा उपार्जन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी के लिये राजस्व, खाद्य व सहकारिता विभाग के अधिकारियों की डयूटी लगाने के निर्देश दिये हैं । श्री त्रिपाठी ने किसानों को समर्थन मूल्य पर हुई धान खरीदी का भुगतान समय पर करने पर भी जोर दिया। उल्लेखनीय है कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिये विभिन्न स्थानों पर 23 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं ।
धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों का प्रशिक्षण 7 दिसम्बर को
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से जुड़ी सेवा सहकारी समितियों के स्टॉफ तथा निगरानी कार्य में लगे अमले को यहां सिटी सेंट स्थित आर आई प्रशिक्षण केन्द्र में 7 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से प्रशिक्षित किया जायेगा । जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति शाह नरवारिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मानक स्तर पर जांच का तरीका व धान की सेम्पलिंग करना आदि सहित धान खरीदी संबंधी अन्य बारीकियां बताई जायेंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें