शुक्रवार, 5 दिसंबर 2008

कमिश्नर व आई.जी. ने तानसेन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

कमिश्नर व आई.जी. ने तानसेन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

ग्वालियर 4 दिसम्बर 08 । संगीत के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तानसेन समारोह की तैयारियों का आज संभाग आयुक्त डा. कोमल सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एस. सेंगर ने संयुक्त रूप से जायजा लिया । संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में हर वर्ष ग्वालियर में आयोजित होने वाला यह प्रतिष्ठापूर्ण समारोह इस वर्ष 5 दिसम्बर से शुरू होकर 8 दिसम्बर तक चलेगा । यहाँ तानसेन की समाधि स्थल के समीप जारी समारोह के इंतजामों का अवलोकन करने पहुँचे अधिकारी द्वय के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार, जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के. सूर्यवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस. चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मिश्रा भी मौजूद थे ।

       संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने समारोह के इंतजामों से जुड़े अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी व्यवस्थाओं को इस प्रकार से मूर्त रूप दें, जिससे समारोह का आयोजन गरिमामय ढंग से हो सके । उन्होनें मंच व्यवस्था, विशिष्ट जन व संगीत रसिकों की बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की । पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एस. सेंगर ने यहॉ तैनात किये गये अधिकारियों को ताकीद दी कि समारोह के सभी दिवसों में सुरक्षा के पूरे इंतजाम रखें जायें । साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाये कि आगन्तुकों कोई कठिनाई न हो ।

संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने आम नागरिकों से बड़ी संख्या में पहुँचकर समारोह की गरिमा बढ़ाने की अपील की है । उन्होंने बताया कि तानसेन समारोह को ध्यान में रखकर 6 दिसम्बर 2008 को अवकाश भी घोषित किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: