ग्वालियर व्यापार मेला: व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आज
ग्वालियर, 16 दिसम्बर 08/ ग्वालियर के प्रसिद्व व्यापार मेले में अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की दृष्टि से बुधवार 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से मेला सभाकक्ष में वरिष्ठ प्रशासानिक एवं पुलिस विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई है । बैठक में संभागायुक्त डा. कोमलसिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह सेंगर, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार, जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधिक्षक श्री विजय कुमार सूर्यवंशी, आयुक्त नगर निगम डा. पवन शर्मा, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुराग बन्सल सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ।
उल्लोखनीय है कि ग्वालियर व्यापार मेला, राज्य का व्यापारिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों वाला विशाल मेला है जिसमें 50 लाख से भी अधिक लोग आते हैं । सैकड़ों की संख्या में दूकानें तथा प्रदर्शनी लगती है । मेले में लगभग 300 करोड़ का कारोबार होता है । इस विशाल भीड़ भरे मेले में चौकस बन्दोबस्त, अच्छी यातायात, व्यवस्था विद्युत, पीने का पानी, अन्य जन सुविधओं सहित काफी बन्दोबस्त किया जाना है। बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सभी इन्तजामों की सूक्ष्म समीक्षा करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें