मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

फ्रांस से आई फेलिन बेकट ने किया मलिन बस्तियों का निरीक्षण

फ्रांस से आई फेलिन बेकट ने किया मलिन बस्तियों का निरीक्षण

ग्वालियर , दिनांक  10.12.08

फ्रांस से आई यू.एन. हेबीटेट की फेलिन बेकट ने आज ग्वालियर की मलिन एवं पिछड़ी बस्तियों का निरीक्षण किया । सबसे पहले सुश्री फेलिन बेकट रामाजी का पुरा में सामुदायिक समिति द्वारा संचालित वाटर सप्लाई सिस्टम को देखने गई। समिति के सदस्यों से चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि ग्वालियर खासकर पिछडी बस्तियों में जो कार्य किये जा रहे है वे बेहद सराहनीय है दिन प्रति दिन ग्वालियर आर्थिक और सामाजिक स्तर पर निरन्तर प्रगति कर रहा है, हमारा प्रयास हेै कि  ग्वालियर की अन्य पिछड़ी बस्तियों में भी तरह के कार्य किये जायें जिससे सम्पूर्ण ग्वालियर का विकास हो।

सुश्री फेलिन बेकट इसके बाद वाटसन क्लासरूम पहुंची जहां पर बच्चों को मूल्य आधारित स्थास्थ्य एवं पर्यावरणीय शिक्षा प्रदान की  जाती है। वाटसन क्लासरूम की बेहद तारीफ करते हुए उन्होने ने कहा कि बच्चों में शुरू से ही इस तरह की शिक्षा प्रदान करना एक बेहद सराहनीय प्रयास है मै यहां आकर बेहद खुश हूं। इसके बाद उन्होने लक्ष्मणपुरा और मेहरा कॉलोनी में जा कर सामुदायिक शौचालयों को देखा और वहां की समिति से चर्चा की । उन्होने ने इस बात की तारीफ की कि महिलाओं में दिन प्रतिदिन जागरूकता आ रही है और उसी के परिणाम स्वरूप यहां के सामुदायिक शौचालय विभिन्न समितियों के द्वारा संचालित किये जा रहे है। तत्पश्चात ग्वालियर के महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर से मुलाकात के दौरान उन्होने ग्वालियर में किये जा रहे विकास कार्यो की सराहना की और कहा कि ग्वालियर में जिस तरह से महिलाएं आगे आकर समुदाय की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है वह अपने आप में एक उदाहारण है और इससे प्रदेश की अन्य शहरों  को भी सीख लेनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उनके के साथ यू.एन. हेबीटेट के श्री एम.के. मुदगल प्रोजेक्ट उदय के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री के.के. श्रीवास्तव प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री बलवीर सिंह सिकरवार, श्री महेन्द्र अग्रवाल जनसंम्पर्क सलाहकार के शरद रावत आदि उपस्थित थे।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: