28 सदस्यीय दल ने ग्वालियर की गंदी बस्तियों में चल रहे विकास कार्यों का भ्रमण किया
ग्वालियर दिनांक 10 दिसम्बर 2008: प्रोजेक्ट उत्थान (एम.पी.यू.एस.पी.) अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु डी.एफ.आई.डी. का 28 सदस्यीय दल आज दिनांक 10.12.2008 को ग्वालियर भ्रमण पर आया।
दल का नेतृत्व श्रीमती मोतुसीसेन द्वारा किया गया। दल में प्रोजेक्ट से जुड़े व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य व्यक्ति भी शामिल थे। 28 सदस्यीय दल को 4 ग्रुपों में विभाजित किया गया। प्रत्येक ग्रुप के प्रोजेक्ट उत्थान अंतर्गत चयनित गंदी बस्ती क्षेत्र में भ्रमण के लिये भेजा गया।
दल द्वारा चार गंदी बस्ती (1) जगनापुरा वार्ड क्र. 6 (2) हुरावली वार्ड क्र. 29 (3) रानीपुरा वार्ड क्र. 37 एवं (4) गुढ़ी ऊपर वार्ड क्र. 54 का भ्रमण किया गया। जगनापुरा में भ्रमण के दल के साथ नोडल अधिकारी एम.पी.यू.एस.पी. देवेन्द्र सिंह चौहान, उपायुक्त रहे। हुरावली में पवन सिंघल, सहायकयंत्री, रानीपुरा में जागेश श्रीवास्तव एवं गुढ़ी ऊपर अभय राजनगांवकर उपायुक्त के साथ दल के सदस्यों ने भ्रमण किया। प्रोजेक्ट अंतर्गत आर.सी.बी. का चयन, माइक्रोप्लानिंग कार्य एवं कराये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई ताकि गंदी बस्ती क्षेत्रों में समुदाय की सहभागिता के संबंध में अवगत कराया जाये।
जगनापुरा में चल रहे विकास कार्य एवं समुदाय द्वारा दिखाई जा रही रूचि को देखकर दल के सदस्य अत्यंत प्रभावित हुये। अन्य गंदी बस्तियों में शीघ्र ही कार्य प्रांरभ किये जावेंगे। इसके बाद दोपहर में दल के समक्ष नगर निगम की तरफ से प्रजेटेंशन किया गया, इस प्रजेटेंशन में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे सुधार कार्य जैसे- जी.आई.एस. मेप तैयार कराना, ओपनिंग बैलेंससीट तैयार कराना, नगरीय निकायों की स्थापना, सिटीजन सर्विस सेन्टर आदि के संबंध में नोडल अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही दल को प्रस्तावित कार्य जैसे- नगर निगम में आई.टी. सपोर्ट, डबल इन्ट्री एकाउण्ट सिस्टम को लागू करना, नगर का सिटी डवलपमेंट प्लान तैयार करना आदि प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई। प्रोजेक्ट अंतर्गत अभी तक नगर निगम में प्रशिक्षित किये गये कर्मचारियों के संबंध में दल को अवगत कराया। सदस्यों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित प्रश्न किये गये जिसका उत्तर नोडल अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें