मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

विभिन्न स्थानों से 24 आवारा मवेशियों को पकड़कर खिड़क में बंद कराया

विभिन्न स्थानों से 24 आवारा मवेशियों को पकड़कर खिड़क में बंद कराया

ग्वालियर दिनांक 10 दिसम्बर 2008:  निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में आज मदाखलत विभाग के दस्ते ने ए.जी. ऑफिस रोड, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, महलगेट, अचलेश्वर चौराहा, कटोराताल रोड, मांडरे की माता चौराहा, आमखो बस स्टेण्ड, माधौगंज चौराहा, कलेक्टे्रट रोड, नजरबाग मार्केट आदि क्षेत्रों अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं प्रतिबंधित रोडों पर जो ठेले खड़े थे उन्हें हटावाया गया और हॉकर्स जोन में भेजा गया है।

       सदर कार्यालय के सामने बैठने वाले समस्त फट्टे वालों को हटवाया गया। इसके बाद मदाखलत दस्ता सराफा, राममंदिर, फालका बाजार, छप्परवाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों के रोड पर खड़े ठेले वालों को हटवाया गया। झांसी रोड खिड़क से 15 आवारा मवेशी ट्रौला, छप्पर वाला पुल, 70 चौराहा मुरार, थाना रोड, बारादरी चौराहा, कुम्हरपुरा रोड, ठाटीपुर रोड, गांधी नगर, यूनिवर्सिटी रोड से आवारा मवेशी 9 पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड़ में दािखल करवायीं गई।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक मदाखलत निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: