मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

भारत संचार निगम लिमिटेड ने 34 अवैध टॉवरों की राशि 6,80,000/- निगम में जमा कराया

भारत संचार निगम लिमिटेड ने 34 अवैध टॉवरों की राशि 6,80,000/- निगम में जमा कराया

शेष कम्पनियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही शीघ्र

ग्वालियर दिनांक 10 दिसम्बर 2008:  नगर निगम ग्वालियर द्वारा अवैध टॉवरों के विरूद्व चलाये अभियान के परिणामस्वरूप भारत संचार निगम लिमिटेड ने आज अपने 34 बिना अनुमति लगाये गये टॉवरों का अनुमति शुल्क 6,80,000/- रू. निगम में जमा किया। नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण शहर में विभिन्न दूरसंचार कम्पनियों द्वारा लगाये गये टॉवरों का परीक्षण कराया था जिसमें 137 वैध टॉवर निगम से अनुमति प्राप्त कर लगे पाये गये थे। दूरसंचार विभाग के 34 टॉवर ऐसे थे जिनको लगाने के लिये नगर निगम से अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी, पिछले दिनों नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा ऐसे टॉवरों को हटाने की कार्यवाही प्रांरभ की गई तथा निगम के अपर आयुक्त द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड सहित विभिन्न निजी कम्पनियों को 10 दिन का अल्टीमेटम देकर अपने बिना अनुमति शुल्क लगाये गये टॉवरों को हटाने अथवा नियमानुसार अनुमति प्राप्त करने का निर्देश दिया था।

       नगर निगम शीघ्र ही समय अवधि पूर्ण होने पर शेष निजी कम्पनियों के टॉवर को हटाने की कार्यवाही करने हेतु बड़े पैमाने पर अभियान चलावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: