आपसी भाई चारे एवं सद्भाव से मनायें ईदुज्जुहा और क्रिसमस
कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में जिलेवासियों से अपील मुम्बई में हुये शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित
ग्वालियर 2 दिसम्बर 08। ईदुज्जुहा और आगामी क्रिसमस त्यौहार को ध्यान में रखकर आज बुलाई गई शांति समिति की बैठक में सभी ने एक स्वर में मुम्बई में बीते दिनों हुए आतंकी हमलों की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। साथ ही दो मिनिट का रखकर इस ऑपरेशन में शहीद हुए देश के जांबाज सपूतों को श्रध्दांजलि अर्पित की और आतंकवाद पर फतह पाने के लिए एकजुटता बनाये रखने का संकल्प लिया। शांति समिति की बैठक आज यहां राज्य स्तरीय स्वास्थय प्रबंधन एवं संचार संस्थान में जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के. सूर्यवंशी व अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के जैन व श्री वेदप्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं संत कृपाल सिंह, पं. बैजनाथ शर्मा, शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी, काजी तनवीर, राजू फ्रान्सिस, सतेन्द्र सिंह भदौरिया सहित शांति समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
शांति समिति ने जिले वासियों से अपील की है कि जिले मे सभी धर्मों के त्यौहार सदैव से आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाये जाते रहे हैं। अत: उसी परंपरा का निर्वहन कर ईदुज्जुहा व क्रिसमस त्यौहार के दौरान भी आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाये रखें और मिलजुल कर ये त्यौहार मनायें। समिति ने अपील की है कि त्यौहार हमारे जीवन में नव संचार, उत्साह खुशिंया एवं भाईचारे का संदेश देते हैं। हम सभी को इस संदेश को आत्मसात कर देश की एकता और अखंडता बनाये रखने में योगदान देना चाहिए।
जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ईदुज्जुहा त्यौहार पर अदा की जाने वाली विशेष नमाज के अवसर पर फायर व्रिगेड एवं पानी की व्यवस्था के लिये नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने नमाज के समय आवारा जानवरों को रोकने के लिये विशेष इंतजाम करने और विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के लिये भी संबंधित अधिकारियो को हिदायत दी है। पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी ने दोनो त्यौहारों पर यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें