//विधानसभा निर्वाचन 2008//
संभाग आयुक्त व आई.जी. ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया
ग्वालियर 4 दिसम्बर 08 । संभाग आयुक्त डा. कोमल सिंह व पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एस. सेगर ने आज एल.एन.आई.पी.ई. परिसर पहुँचकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया । इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार, जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.सूर्यवंशी तथा अपर कलेक्टर एवं मतगणना व्यवस्थाओं के प्रभारी श्री विनोद शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उनके साथ थे । ज्ञातव्य हो जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 8 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एल.एन.आई.पी. ई.) में की जायेगी । विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर एवं 16 ग्वालियर पूर्व के मतों की गिनती एल.एन.आई.पी.ई. के मल्टीपरपज हॉल में तथा विधानसभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण, 18 भितरवार व 19 डबरा (अ.जा.) की मतगणना योगा भवन में होगी ।
संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधान सभावार बनाये गये मतगणना कक्षों का बारीकी से जायजा लिया । उन्होनें खासतौर पर अभ्यर्थियों के गणना एजेण्टों के लिए नियत स्थान गणना कर्मियों के लिए तय किये गये स्थान व ए.आर.ओ. की बैठक व्यवस्था सहित गणना संबंधी अन्य इंतजामों का अवलोकन किया । संभागयुक्त डा. कोमल सिंह ने इस अवसर पर हिदायत दी कि गणना इंतजामों को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे गणना अभर्िकत्ताओं व गणना कर्मियों को कोई दिक्कत न हो, साथ ही गणना का काम भी सुचारू व सुव्यवस्थित ढंग से जारी रह सके । संभाग आयुक्त ने कहा कि गणना इंतजामों को मूर्त रूप देने में निर्वाचन आयोग के अनुदेशों व दिशा - निर्देशों का भी पूरी तरह पालन किया जाये ।
पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एस. सेंगर ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि मतगणना दिवस को सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखें । उन्होनें साफ तौर पर हिदायत दी कि बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी मतगणना परिसर में प्रवेश न दिया जाये । साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाये कि किस प्रवेश पत्र धारी को किस गेट से प्रवेश देना है । उल्लेखनीय है मतगणना दिवस को एल.एन.आई.पी.ई. के गेट नम्बर एक से गणना कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों व मीडिया प्रतिनिधियों तथा गेट नम्बर दो से प्रत्याशियों व उनके गणना अभर्िकत्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा । हर प्रत्याशी के केवल एक वाहन को ही एल.एन.आई.पी.ई.परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14-14 गणना टेबलें लगाई गई हैं । हर विधानसभा क्षेत्र में दो सहायक रिटर्निंग ऑफीसर रहेंगे । प्रत्येक गणना टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक नियुक्त किया गया है । इसके अलावा हर टेबल पर एक अतिरिक्त कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है, जो सीधे प्रेक्षक को रिपोर्ट करेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें