समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में गड़बड़ी पर चार कर्मचारियो के खिलाफ एफ.आई.आर.
ग्वालियर 18 दिसम्बर 08। जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने साफ तौर पर हिदायत दी है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़वड़ी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस क्रम में भितरवार तहसील के अन्तर्गत विपणन संघ के एक वेयर हाउस प्रभारी सहित तीन सहकारी समितियों के प्रबंधकों के खिलाफ अमानत मे खयानत करने के प्रकरण पुलिस में दर्ज कराये गये हैं।
यह कार्रवाई भितरवार के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं तहसीलदार श्री जे पी. गुप्ता द्वारा की गई संयुक्त जांच के आधार पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर की गई है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि भितरवार एवं मस्तूरा के समिति प्रबंधक श्री राम कुमार शर्मा, गड़ाजर के समिति प्रबंधक श्री जमुना श्रीवास्तव हरसी के समिति प्रबंधक श्री जगदीश सिंह यादव द्वारा धान खरीदी में की गई गड़वड़ी पर इनके खिलाफ पुलिस थाना भितरवार में धारा 343,406 व 420 के तहत अमानत में खयानत करने का प्रकरण दर्ज कराया गया है। इसी तरह भितरवार स्थित विपणन संघ के वेयर हाउस प्रभारी श्री आर. के. शुक्ला के खिलाफ भी अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें