खेती को लाभकारी बनाने के प्रयास डबरा व भितरवार क्षेत्र के किसानों को बताये गये बासमती धान उत्पादन बढ़ाने के उपाय
ग्वालियर 18 दिसम्बर 08। जिले के डबरा एवं भितरवार क्षेत्र से आये किसानों को बासमती किस्म के धान उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए उपयोगी प्रशिक्षण दिया गया। आत्मा योजना के तहत यह प्रशिक्षण बासमती चावल उत्पादन से जुड़ी दिल्ली की एक प्रसिध्द कम्पनी ने दिया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने खेती को लाभकारी धंधा बनाने के लिए किसानों के हित में प्रभावी कदम उठाये हैं। प्रदेश में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खेती -किसानी को लाभकारी व्यवसाय बनाने के संकल्प को दोहराया है। प्रदेश सरकार की इस मंशा को पूर्ण करने के सिलसिले मे यह प्रशिक्षण स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर आयोजित किया गया था।
यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुए धान फसल के इस प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, उप संचालक कृषि श्री जे. एस यादव व कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग हरसी श्री एन पी. कोरी सहित मंडी व अन्य विभागीय अधिकारी तथा श्री बज्जर सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।
दिल्ली से आये बासमती चावल उत्पादन कम्पनी के विषय विशेषज्ञों ने खासतौर पर धान रोपने की विधि, उर्वरक देने का तरीका व उनकी मात्रा सहित उत्पादन बढ़ाने की अन्य बारीकियां विस्तार से बताईं। साथ ही पॉवर पाइंट प्रजेन्टेशन के जरिये भी बासमती किस्म के धान उत्पादन के बारे में उपयोगी बातें बताईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें