मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

गांधी प्राणी उद्यान के पशुओ की नसबंदी प्रारंभ

गांधी प्राणी उद्यान के पशुओ की नसबंदी प्रारंभ

ग्वालियर दिनांक 13 दिसम्बर 2008:  ग्वलियर चिडिया घर में जबलपुर पशु चिकित्सक विद्यालय से पधारे पशु चिकित्सको के दल द्वारा आज हिरण तथा नील गायों की नसबंदी का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । इस अभियान के लिये केन्द्रिय चिडियाघर प्रधिकरण द्वारा अपने मान्याता नियमो में लम्बे समय से निर्देश दिये जा रहे थे । ज्ञातव्यहो की गांधीप्राणी उद्यान में शाकाहारी वन्य प्राणी साभर चीतल, नील गाय तथा कृष्णमृगो की आबादी तेजी से बढ़ने के कारण केन्द्रिय चिडियाघर प्रधिकरण मे आबादी नियत्रंण हेतु वन्य प्राणियों की नसबंदी करने के निर्देश दिये थे वर्तमान में गांधी उद्यान में चीतल, नील गाय, कृष्णमृग की संख्या 1 सेकण्डा से अधिक पहुंच गयी है ऐसी स्थिति में वन्य प्राणियों के रहवास स्थान सिमित रह जाने से प्राणियों की मृत्यु दर बढ़ती है तथा अनावश्यक व्यय भी बढ़ता है ।

       पशुओ की नसबंदी के लिये जबलपुर पशु चिकित्सक महाविद्यालय के वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ ए.बी श्रीवास्तव प्रोफेसर सर्जरी डॉ बी.के चंदपुरिया अधिष्ठता जबलपुर पशु चिकित्सा महाविद्यालय डॉ आर पी बघेल अपने दल के साथ उपस्थित हुये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: