सीमेंट कंक्रीट रोड बनने से वार्ड क्र. 22 समस्या विहीन होगा : शेजवलकर
ग्वालियर दिनांक 13.07.2009- वार्ड क्र. 22 के अंतर्गत आने वाली अशोक कॉलोनी में सीमेंट कंक्रीट रोड बनने से यहां के निवासियों की मुख्य समस्या का समाधान हो जावेगा उक्त उद्गार मान. विवेक नारायण शेजवलकर ने वार्ड क्र. 22 में 15 लाख रू. के मौलिक कार्य का भूमि पूजन करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज शहर विकास के मामले में प्रदेश के अग्रणनीय शहरों में है। मुरार क्षेत्र के हरिजन बाहुल्य इस वार्ड में रोडों की हालत बहुत खराब थी। क्षेत्रीय पार्षद हेमलता भदौरिया और निगम के सहयोग से सम्पूर्ण वार्ड में रोड़ो का जाल बिछाया गया, इस वार्ड में और भी विकास की आवश्यकता होगी तो उसको भी पूरा किया जावेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती हेमलता भदौरिया द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वर्षों से सड़कों की हालत बहुत खराब है इस कॉलोनी में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं यहां पर एक सरकारी विद्यालय है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे बरसात के समय में आने-जाने में परेशानी का सामना करते हैं। पार्षद द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुये मौलिक कार्यों के अंतर्गत सीमेंट कंक्रीट रोड का भूमि पूजन किया गया।
क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा महापौर महोदय से मांग की गई कि सरकारी विद्यालय की बाउण्ड्रीबॉल बनवाने विद्यालय में बच्चों के लिये एक कक्ष और एक टयूवबैल लगवा दिया जावे तो बच्चों की पानी व बैठने की व्यवस्था दुरूस्थ हो जावेगी इस पर महापौर महोदय द्वारा क्षेत्रीय जनता को ये कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ क्षेत्रीय पार्षद हेमलता भदौरिया, अरविन्द्र गौर, निखिल तोमर, रविन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, ओ.पी. राठौर, हरिबाबू करोरिया, मनोज श्रीवास्तव, विकास रामहेत, अशोक सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें