लश्कर क्षेत्र में जलप्रदाय वितरण का समय परिवर्तित किया गया
ग्वालियर दिनांक 13.07.2009- कार्यपालनयंत्री, जलप्रदाय संधारण खण्ड क्र.1, नगर निगम, ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि लश्कर पश्चिम क्षेत्र में गोरखी टंकियों तथा रक्कास टैंक से होने वाले जलप्रदाय का समय दिनांक 15.07.2009 से परिवर्तित किया जा रहा है।
गेड़े वाली सड़क वार्ड क्र. 33 में रात्रि 01.30 बजे से प्रात: 04.30 बजे तक, निम्बाजी की खोह, जाग्रति नगर, लोहागढ़, बाई साहब की परेड, ढोली बुआ का पुल क्षेत्र में रात्रि 2.00 बजे से प्रात: 05.00 बजे तक, हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, कमानीपुल, जनकगंज, छत्री बाजार, नई सड़क क्षेत्र में प्रात: 04.30 बजे से 06.30 बजे तक, गोरखी टंकी नई व पुरानी से होने वाले जलप्रदाय क्षेत्र जैसे- वार्ड क्र. 34, 43, 44, 47, 50, 51, 52, 55 एवं 57 में प्रात: 05.00 बजे से 06.00 बजे तक का समय रहेगा।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें