मंगलवार, 14 जुलाई 2009

सहायक लोक अभियोजन अधिकारी: परीक्षा परिणाम घोषित

सहायक लोक अभियोजन अधिकारी: परीक्षा परिणाम घोषित

ग्वालियर, 13 जुलाई/09 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित विज्ञापन क्रमांक-क्रमांक'07/परीक्षा /2008/29.12.2008 अंतिम तिथि 05.02.2009 शुद्वि पत्र क्रमांक 01/7/परीक्षा 2008 /11.01.2009 में दर्शाये रिक्त पदों की पूर्ति हेतु मध्यप्रदेश शासन गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी लिखित परीक्ष-2008 परीक्षा दिनांक 26.04.2009 (रविवार) प्रात: 10.00बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 3.00 से 5.00 बजे तक परीक्षा केन्द्र-भोपाल,इन्दौर,ग्वालियर एवं जबलपुर केन्द्र पर आयोजित की गई थी । उपरोक्त लिखित परीक्षा में साक्षात्कार हेतु अर्ह आवेदकों का परीक्षा परिणाम आयोग की विज्ञप्ति क्रमांक 625/17/2009/अनु-10 दिनांक 8.7.2009 द्वारा घोषित किया गया है । यह परिणाम आयोग कार्यालय के सूचना-पटल पर देखने के लिए उपलब्ध है तथा रोजगार और ''निर्माण ''के आगामी अंक में प्रकाशित किया जा रहा है । इसे आयोग की वेबसाईट .द्रद्रद्मड़.ड़दृ पर देखा जा सकता हैं । यह स्पष्ट किया गया है कि मुद्रण की त्रुटियों के लिए आयोग जिम्मेदार नही होगा एवं आयोग कार्यालय में रखी परीक्षाफल की सूची ही प्रमाणिक मानी जाएगी। अर्ह आवेदकों को साक्षात्कार की सूचना पृथक से प्रेषित की जावेगी । साक्षात्कार दिनांक 17.8.2009 से आयोजित किये जायेंगे ।साथ ही जनसम्पर्क विभाग के पड़ाव स्थित सूचना केन्द्र,ग्वालियर में भी ए.डी.पी.ओ परीक्षा 2008 के सफल उम्मीदवारों की सूची अवलोकनार्थ उपलब्ध है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: