मंगलवार, 14 जुलाई 2009

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों के लिए राज्य लोक सेवा-आयोग की परीक्षाओं का निशुल्क प्रशिक्षिण

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों के लिए राज्य लोक सेवा-आयोग की परीक्षाओं का निशुल्क प्रशिक्षिण

ग्वालियर,  13 जुलाई /09 पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित संस्था 'राज्य स्तरीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र (पि.व.) भोपाल' द्वारा प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2008 उत्तीर्ण कर ली है, के लिए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा, 2008 का एक उच्च स्तरीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम  15 जुलाई, 2009 से प्रारंभ किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क छात्रावास सुविधा उपलब्ध करायी जावेगी तथा रू.250/- प्रतिमाह की दर से शिष्यवृत्ति का भी भुगतान किया जावेगा ।

      इसी प्रकार इस प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के योग्य एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार, की ''फ्री कोचिंग एण्ड एलाइड स्कीम'' के अन्तर्गत मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की आगामी प्रारंभिक परीक्षा के लिए माह अगस्त 09 से 06 माह की अवधि का एक उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है । प्रशिक्षण अवधि में चयनित प्रशिक्षाणार्थियों को रू. 1500/- प्रतिमाह की दर से शिष्यिवृत्ति प्रदाय की जावेगी । उक्त दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी हेतु केन्द्र के फोन नम्बर 0751-2763284 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: