मंगलवार, 14 जुलाई 2009

समय-सीमा में हो छात्रवृत्ति स्वीकृति व वितरण , जिला कलेक्टर के नोडल अधिकारियों को निर्देश

समय-सीमा में हो छात्रवृत्ति स्वीकृति व वितरण , जिला कलेक्टर के नोडल अधिकारियों को निर्देश

ग्वालियर, 13 जुलाई 09/ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें । साथ ही छात्रवृत्ति स्वीकृति के समय शासन द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों को पूरी तरह पालन किया जाय। इस आशय के निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों को दिए हैं ।

      आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी नोडल अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि छात्रवृत्तियों की स्वीकृतियाँ शासन निर्देशानुसार 31 अगस्त तक जिला संयोजक कार्यालय में पहुँच जायें, ताकि स्वीकृत छात्रवृत्ति अनुसार धन की व्यवस्था की जा सके । विलम्ब से प्राप्त स्वीकृतियों में राशि की कमी पड़ने पर संबंधित नोडल अधिकारी को इसके लिए जिम्मेदार माना जायेगा । जिन नोडल केन्द्रों द्वारा मौजूदा शिक्षण सत्र के लिए छात्रवृत्ति फॉर्म प्राप्त नहीं किये है, उनसे आदिम जाति कल्याण विभाग के कम्पू स्थित संभागीय कन्या छात्रावास से उक्त फॉर्म प्राप्त करने के लिए कहा गया है ।

      जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने सभी नोडल अधिकारियों को हिदायत दी है कि अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में छात्रवृत्ति स्वीकृति करते समय विशेष सावधानी बरतें । उन्होंने निर्देश दिये हैं कि अशासकीय शिक्षण संस्थओं में आकस्मिक रूप से तीन बार निरीक्षण करें और उन्हीं विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृति की जाये, जो नियमित रूप से उपस्थित मिलें। श्री त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति के लिए प्रस्तुत प्रमाण-पत्रों व अन्य अभिलेखों की बारीकी से जाचं करने की हिदायत भी दी है।

      नोडल अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के प्रावधानों, व दी जाने वाली छात्रवृत्ति वितरण की तारीख आदि के बारे में संबंधित संस्था में ही विस्तार से जानकारी दिलायें,ताकि विद्यार्थी इसके लिए इधर-उधर न भटकें और उनका पढ़ाई का समय जाया न हो ।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा एक से दसवी कक्षा तक के समस्त वर्गों की छात्रवृत्तियों का पूरे वर्ष का भुगतान 30 सितम्बर तक एक ही किश्त में किया जाना है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: