रेलवे तत्काल आरक्षण की अवधि को 5 दिन से घटाकर 2 दिन करेगी
भारतीय रेल ने 01 सितंबर, 2009 से तत्काल योजना के तहत यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) को पांच दिन से घटाकर दो दिन करने का निर्णय लिया है। इसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है। इस बात की घोषणा रेल मंत्री कुमारी ममता बैनर्जी ने इस महीने लोकसभा में वर्ष 2009-10 का रेल बजट पेश करते हुए की थी। इस निर्णय को निम्नलिखित प्रकार से कार्यान्वित किया जाएगा-
1. तत्काल आरक्षण की मौजूदा योजना 26 जुलाई, 2009 तक पहले की तरह ही जारी रहेगी।
रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र को इस बारे में आवश्यक परिवर्तनों के लिए निर्देश दे दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें