अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया
ग्वालियर दिनांक 20.07.2009- मदाखलत विभाग को क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि बावन पायगा बैंक कॉलोनी के पीछे श्रीमती ममता अग्रवाल/सतेन्द्र अग्रवाल के द्वारा बिना अनुमति के भवन निर्माण किया जा रहा था, स्थल पर जाकर भवन निर्माण का कार्य बंद करवाया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय क्र.11 के उपयंत्री के पत्र अनुसार हरिशंकरपुरम में मकान न. ए-36 में बेसमेंट में रिहायशी कॉलोनी में बेसमेंट में कोल्डड्रिंक का गोदाम चलाया जा रहा था जिससे वहां के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शिकायत पर गोदाम खाली करवाया गया।
टे्रफिक टी.आई. अन्नोटिया के साथ माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शिन्दे की छावनी, कटी घाटी, बहोड़ापुर, ट्रांसपोर्ट नगर से 5 आवारा सांड पकड़कर लाल टिपारा गऊशाला भिजवाये गये। शंकर गंधर्व महाविद्यालय की शिकायत के आधार पर कम्पू क्षेत्र से ठेले वालों का सामान जप्त किया गया एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। इसके पश्चात बाड़ा क्षेत्र से फट्टे वालों को हटवाया गया।
आज की कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना, श्याम शर्मा समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें