योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं होने पर अधिकारी दण्डित होंगे
जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही पर तहसीलदार निलंबित होंगे, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टोंकखुर्द में 3.76 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया
Dewas:Monday, July 20, 2009
शासन द्वारा प्रदेश में हर व्यक्ति के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर लागू की गई है। अधिकारी वर्ग अगर योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं करेगा तो उन्हें दण्डित किया जायेगा। प्रदेश में मैं स्वयं आकस्मिक निरीक्षण करूंगा तथा दोषी पाये गये व्यक्तियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही होगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सोमवार को जिले की जनपद पंचायत टोंकखुर्द में विकास कार्यों के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासन का पैसा जनता का पैसा है, उसकी एक-एक पाई का उपयोग जनता के हित में होना चाहिए। बेईमानी करने वाले व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जायेगा, उनके विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा अधिकारी राजा नहीं बल्कि जनता के सेवक हैं तथा उसी तरह कार्य करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि प्रदेश में जुआं, सट्टा, बेईमानी करने वालों की खैर नहीं है।
श्री चौहान ने कहा कि विद्यालयों के छात्र छात्राएं अब जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील नहीं जायेंगे बल्कि विद्यालय का एक शिक्षक तहसील जाकर उन्हें जाति प्रमाण पत्र बनवाकर देगा। यदि तहसीलदार इस कार्य में लापरवाही करता है तो उसे बर्खास्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य सामग्री जनता को न मिलने पर संबंधित फूड इन्सपेक्टर एवं एसडीएम दण्डित होंगे। पटवारी द्वारा गडबडी करने पर उसके साथ तहसीलदार एवं एसडीएम दण्डित होंगे। उन्होंने मजदूर सुरक्षा योजना का क्रियान्व्यन, विद्यालयों में पुस्तकों की उपलब्धता आदि चेक करने के निर्देश कमिश्नर को दिये। श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में किसानों को अब 3 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण मिलेगा। प्रदेश में गेहूँ के समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा 100 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा।
इस वर्ष लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 276 करोड़ का बजट प्रदेश में रखा गया है। विद्यालयों में बच्चियों को दो जोडी गणवेश तथा छटवी एवं नवीं कक्षा में पास के ग्राम से आने वाली छात्राओं को नि:शुल्क साइकिले दी जा रही हैं। 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण ग्राम की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए पांच हजार रूपये प्रति वर्ष शासन द्वारा गांव की बेटी योजना के अन्तर्गत प्रदान किये जा रहे हैं। स्थानीय निकायों के चुनावों में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर ही 3 करोड़ 76 लाख 18 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने वहां 5 लाख रूपये लागत के भूतिया बुजुर्ग स्टापडेम निर्माण, 1.14 लाख रूपये लागत के दोन्ताजागीर पुलिया निर्माण तथा 1 लाख रूपये लागत के रणायरकला सीसी रोड़ निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 363.47 लाख रूपये लागत की बालोन से लसुडिया ब्राह्मण, अमोनासेडू रोड से जमोड़ी तथा जमोडी से गुराडिया सुरदास सड़कों का लोकार्पण किया। श्री चौहान ने 1.89 लाख रूपये की लागत से बने माध्यमिक शाला भवन जीवाजीगढ़ तथा 3.68 लाख रूपये की लागत से बने प्राथमिक शाला भवन जीवाजीगढ़ का लोकार्पण भी किया।
नगर पंचायत के विकास के लिए एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में नगर पंचायत टोंकखुर्द में विभिन्न विकास कार्य कराये जाने के लिए रूपये एक करोड़ की राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में कार्यक्रम में टोंकखुर्द नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री उमेश श्रीवास्तव एवं 15 पार्षदों द्वारा नवीन पदभार ग्रहण किया गया।
हितग्राहियों को लाभ की राशि वितरित की
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ की राशि के चैक वितरित किये। उन्होंने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रति हितग्राही 5 हजार 100 रूपये, इंदिरा आवास योजना अन्तर्गत प्रति हितग्राही 17 हजार 500 रूपये, नलकूप खनन के लिए प्रति हितग्राही 14 हजार 950 रूपये अनुदान, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना अन्तर्गत प्रति हितग्राही 5 हजार रूपये, लाडली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत बचत पत्र, जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत प्रति हितग्राही 1 हजार 650 रूपये का चैक वितरित किया। उन्होंने जलाभिषेक अभियान में 100 से अधिक तालाब बनाने के लिए ग्राम गोरवा की सरपंच श्रीमती ताराबाई को तथा 110 तालाब बनाने के लिए ग्राम धतूरिया के सरपंच श्री ओमप्रकाश को सम्मानित किया।
जनता के बीच जाकर सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कार्यक्रम के पश्चात जनता के बीच जाकर उनसे चर्चा की, उनकी समस्याएं सुनी, उनके आवेदन लिये तथा समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री तुकोजीराव पंवार ने देवास जिले की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान का हार्दिक स्वागत किया तथा टोंकखुर्द नगर के विकास के लिए राशि की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें