बुधवार, 22 जुलाई 2009

घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए महापंचायत आयोजित की जायेगी

घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए महापंचायत आयोजित की जायेगी

नगर पंचायत पीपलरांवा को विकास के लिए मिलेंगे एक करोड़ रूपये, पीपलरांवा में बनेगी उप मंडी

Bhopal:Monday, July 20, 2009

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है। शासन हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत है। इसलिए हर एक वर्ग के उत्थान के लिए महापंचायतें आयोजित की जा रही हैं। इस क्रम में अब घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए भोपाल में महापंचायत आयोजित की जायेगी।

 

 

पीपलरावां में मुख्यमंत्री

·                     अब घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए होगी महापंचायत

·                     हर चेहरे पर मुस्कान लाने राज्य शासन संकल्पित

·                     नगर पंचायत पीपलरांवा को विकास के लिए मिलेंगे एक करोड़ रुपये

·                     पीपलरांवा में उप कृषि उपज मंडी भी बनेगी

·                     शासकीय सेवाओं में होगीं एक लाख भर्तियां

·                     इस वर्ष भी किसानों को बोनस मिलेगा

·                     किसानों को तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा

·                     छह करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकापर्ण, शिलान्यास

 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने यह बात आज देवास जिले के पीपलरांवा में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत पीपलरांवा को विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की। उक्त राशि 30-30 लाख रूपये की तीन किश्तों में तथा शेष 10 लाख रूपये की राशि इसके पश्चात दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणजनों की मांग पर पीपलरांवा में उप कृषि उपज मंडी प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पीपलरांवा में 6 करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में शासकीय सेवाओं में एक लाख भर्तियां की जायेगी, इनमें 28 हजार शिक्षकों की भर्ती तथा 30 हजार आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की भर्ती शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाएं बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्गो के लिए लागू की जा रही है। राज्य शासन ने गत वर्ष भी गेहूँ के समर्थन मूल्य पर बोनस दिया था, इस वर्ष भी किसानों को बोनस देंगे। इसके लिए बजट में प्रावधान कर दिया गया है। किसानों को अब तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्राप्त प्रत्येक आवेदन पर निराकरण की कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को चेक भी वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपलरांवा में 62.6 लाख रूपये लागत से कांकड़दा, फावड़ा, जगदीशपुर, लालाखेडी, खजुरिया कंका तथा बैराखेड़ी ग्रामों की ग्रेवल सड़कों के निर्माण का लोकार्पण, टुंगनी, बीसाखेड़ी, फावड़ा, कुलाला, जलोदिया, जामली, दुदलाई तथा काछीगुराड़िया ग्रामों के 41.06 लाख रूपये लागत के तालाब जीर्णोध्दार कार्यों का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 352.27 लाख रूपये लागत की पीपलरांवा से घटियाकला तथा पीपलरांवा से धन्देड़ा सड़कों का लोकार्पण, सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत 2 लाख रूपये लागत के ग्राम बाबई के माध्यमिक विद्यालय मॉडल कलस्टर भवन का लोकार्पण तथा आदिम जाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 55.19 लाख रूपये लागत के भौंरासा अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का लोकार्पण तथा 99.84 लाख रूपये लागत के ग्राम लकुमड़ी (सोनकच्छ) में ट्रांसफार्मर सहित 33#11 केवी के नवीन विद्युत उपकेन्द्र निर्माण का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री तुकोजीराव पंवार, विधायक खातेगांव श्री बृजमोहन धूत, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, महापौर देवास श्री शरद पाचुनकर, श्री मदनलाल भास्कर, पूर्व विधायक श्री तेजसिंह सेंधव भी उपस्थित थे।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: