छात्रावास/ आश्रम भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाय - कलेक्टर
आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
ग्वालियर 4 जुलाई 09। आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन छात्रावास आश्रमों के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाये, ताकि बच्चों को उनमें शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासकीय भवन पूर्ण हो जाने के बाद भी छोटे-छोटे कार्य नहीं हो पाने के कारण भवन का समुचित उपयोग नहीं हो पाता है। अत: ऐसे समस्त छोटे-छोटे कार्य विद्युत फिटिंग, खिड़की, दरवाजे एवं नल फिटिंग आदि के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराकर भवनों का उपयोग सुनिश्चित किया जाये। श्री त्रिपाठी ने आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2008-09 में अनुसूचित जाति के छात्रावास/ आश्रम सात स्वीकृत किये गये थे। इसी प्रकार आदिवासी वर्ग के छात्रावास/ आश्रम तीन, पिछड़ा वर्ग का एक छात्रावास, छात्रावास की वाउन्ड्रीवाल एक, अधीक्षक/ चौकीदार आवास तीन, कार्यालय भवन एक, डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन सात, अनुसूचित जाति बस्ती विकास के 39 कार्य, आदिवासी बस्ती विकास 5, मजरे टोलों में विद्युतीकरण 10 तथा पंपों के ऊर्जीकरण के दो कार्य स्वीकृत किये गये थे। इन कार्यों में से जो अपूर्ण हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने दिये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि छात्रावास/ आश्रमों के लिये स्वीकृत पेयजल के कार्यों के पूर्ण होने तक अन्य स्थान से पेयजल की अस्थाई व्यवस्था की जाये। उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के कृषि संबंधी प्रशिक्षण व कृषि आदान सामग्री का प्रदाय 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। अनुसूचित जाति बस्ती विकास कार्यों के अन्तर्गत सी सी. रोड के कार्य स्वीकृत किये गये हैं इन कार्यों को वर्षात के मौसम में पूर्ण कराने के निर्देश उन्होंने दिये। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग की अन्य योजनायें छात्रवृत्ति वितरण आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें