रविवार, 7 दिसंबर 2008

मतगणना की सभी तैयारियां तकरीबन पूर्ण :प्रशिक्षण लेकर मतगणना कर्मी हुये तैयार कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना 8 दिसम्बर को

विधानसभा निर्वाचन 2008

मतगणना की सभी तैयारियां तकरीबन पूर्ण :प्रशिक्षण लेकर मतगणना कर्मी हुये तैयार कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना 8 दिसम्बर को

 

ग्वालियर 6 दिसम्बर 08 ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 8 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) में शुरू होगी । मतगणना के लिये सभी तैयारियां तकरीबन पूर्ण कर ली गई हैं । शनिवार को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में मतगणना कर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही निर्वाचन आयोग के अनुदेशों व दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । यहां एलएनआईपीई के मल्टीपरपज हॉल में आयोजित हुये प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतगणना कर्मियों से कहा कि मतगणना संबंधी जो भी शंकायें हों उनका अभी समाधान कर लें, साथ ही कन्ट्रोल यूनिट से मतगणना करने की प्रक्रिया भली भाँति समझ लें । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मतगणना दिवस को कोई त्रुटि होने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी । इस मौके पर अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन व श्री वेद प्रकाश, सहायक कलेक्टर कु. स्वाती मीणा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय समेत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि मतगणना का कार्य अत्यंत सरल किन्तु निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी में से एक है, इसलिये मतगणना संबंधी सम्पूर्ण कार्य को गंभीरता से लें और कोई ऐसा आचरण न करें, जिससे किसी तरह की शंका उत्पन्न हो । उन्होंने प्रत्याशियों के गणना एजेन्टों की शंकाओं का समाधान करने की भी हिदायत दी । गणना कर्मियों से कहा गया कि कोई समस्या होने पर वे अपने सहायक रिटर्निंग अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी से मार्गदर्शन अवश्य प्राप्त करें । कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि गणना कर्मी आयोग की निर्देश पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन अवश्य कर लें ।

       मतगणना व्यवस्था के प्रभारी एवं अपर कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर व 16 ग्वालियर पूर्व की मतगणना एलएनआईपीई के मल्टीपरपज हॉल में होगी । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण, 18 भितरवार एवं 19 डबरा (अजा) की मतगणना एलएनआईपीई के योगा भवन में होगी । प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो सहायक रिटर्निंग आफीसर रहेंगे । प्रत्येक सहायक रिटर्निंग आफीसर के पास 7-7 गणना टेबिलों का प्रभार रहेगा । प्रत्येक गणना टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक नियुक्त किये गये हैं । साथ ही एक अन्य अतिरिक्त कर्मचारी भी हर गणना टेबल पर रहेगा, जो सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को  रिपोर्ट करेगा।

प्रवेश के लिये पृथक-पृथक द्वार

       अभ्यर्थियों के गणना एजेन्ट एवं मतगणना कर्मी सुगमता से गणना कक्षों में पहुंच सकें, इसके लिये मतगणना केन्द्र एलएनआईपीई में दो प्रवेश द्वार रखे गये हैं । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन की ओर वाले गेट से मतणना कर्मियों, अन्य शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों को प्रवेश दिया जायेगा। इस गेट से उक्त सभी के दुपहिया वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति होगी । प्रवेश पत्र के आधार पर ही मतगणना परिसर में प्रवेश दिया जायेगा। एलएनआईपीई के मेला की ओर वाले गेट से अभ्यर्थियों, उनके इलेक्शन एजेन्टों एवं उनके गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा । प्रत्येक प्रत्याशी के केवल एक वाहन को ही एलएनआईपीई में प्रवेश दिया जायेगा ।

मोबाइल फोन प्रतिबंधित

       मतगणना दिवस को मतगणना परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेंगे । दोनो प्रवेश द्वारों पर ही व्यक्तिश: मोबाइल की सघन जांच की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रत्याशियों एवं इलेक्शन एजेन्ट व गणना अभिकर्ताओं , मीडिया प्रतिनिधियों तथा मतगणना कर्मियों से कहा है कि वे अपने साथ मोबाइल लेकर न आयें । मोबाइल फोन की अनुमति केवल कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों व निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को ही रहेगी । मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा के लिये मतगणना परिसर में एक मीडिया कक्ष बनाया गया है, जिसमें ऑन पैमेंट फोन, फेक्स व इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: