राष्ट्रीय स्त्री शक्ति पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर 17 दिसम्बर 08। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2007 के लिये राष्ट्रीय स्त्री शक्ति पुरस्कार प्रदान किया जाना है।
उक्त पुरस्कार निम्नांकित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रदान किया जायेगा। जिनमें कठिन परिस्थितियों में रहने वाली महिलाओं और बच्चों जैसे परित्यक्ता महिलाएें व बच्चे, विधवा, उत्पीड़न व झगड़ों की शिकार महिलाएें, विकलांग बच्चें व महिलायें, वृध्द महिलाएें आदि की सहायता एवं पूर्नवास के क्षेत्र में, शिक्षा एवं प्रशिक्षण में स्व सहायता समूह के प्रोत्साहन के क्षेत्र में, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में, कृषि एवं ग्रामीण उद्योग में कला संचार, समुदाय पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर संवेदन शीलता एवं जागरूकता आदि क्षेत्र शामिल हैं। जो महिलाएें इन क्षेत्रों में पर्याप्त कार्य का अनुभव व योग्यता रखती हैं, वे निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित 22 दिसम्बर तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं बाल विकास विभाग इमली वाला चौक मोतीमहल परिसर ग्वालियर में संपर्क कर आवेदन प्रारूप प्राप्त कर वायोडाटा व कार्य के सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें