गुरुवार, 18 दिसंबर 2008

उद्यानिकी फसल लेने वाले कृषकों को तालाब ओवर हेड टेंक निर्माण पर सहायता

उद्यानिकी फसल लेने वाले कृषकों को तालाब ओवर हेड टेंक निर्माण पर सहायता

 

ग्वालियर 17 दिसम्बर, 08 । मध्यप्रदेश राज्य उद्यानिकी मिशन द्वारा प्रदेश के ग्वालियर गुना सहित इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल संभाग के रायसेन जिले को छोड़कर समस्त जिले और डिण्डौरी,रीवा,सतना,सीधी जिले में राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें सामुदायिक जल स्त्रोत निर्माण की एक महत्वपूर्ण योजना संचालित है। जिसमें सामुदायिक अथवा दान पर देने वाली भूमि पर प्रति एक हेक्टर उद्यानिकी फसल लेने वाले क्षेत्र पर एक लाख रूपए तक की कीमत का तालाब निर्माण का प्रावधान है। इस योजना को किसानों के हित में निजी भूमि पर भी लागू किया जा रहा है।

नए तालाब प्रति एक लाख लीटर क्षमता के निर्माण जिसमें एच.डी.पी.ई. जिओमेंबरेन शीट एंव फेंसिंग आवश्यक है। सीमेन्ट अथवा प्लास्टिक के ओवर हेड टेंक हैं  के निर्माण पर दो रूपए प्रति लीटर के मान से अनुदान का प्रावधान है।  तालाब 30 फीट गोलाई एवं 16 फीट गहराई का होना आवश्यक है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश के कई किसानों ने रूचि दिखाई है। इन योजनाओं में किसानों का चयन प्रथम आए प्रथम पाए के आधार पर किया जायेगा। तालाब एवं ओवर हेड टैंक के निर्माण पर अन्य तकनीकी जानकारी विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

किसान इस संबंध में अपना आवेदन जिसमें भूमि का विवरण एवं कितनी क्षमता का तालाब ओवर हेड टैंक का निर्माण कराना चाहते हैं वे जिले के उद्यान अधीक्षक या सहायक संचालक को दे सकते है। योजना के पूर्ण होने के 30 दिन के भीतर किसान के द्वारा कराए गए निर्माण कार्य का मूल्यांकन अधिकृत अभियन्ता से कराने के बाद अनुदान की राशि चैक के माध्यम से वितरित की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: