मंगलवार, 2 दिसंबर 2008

आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतगणना तैयारियों को अंतिम रूप दें रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतगणना तैयारियों को अंतिम रूप दें रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

ग्वालियर 01 दिसम्बर 08। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों मे गत 27 नवम्बर को डाले गये मतों की गणना यहां लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एल एन आई पी ई.) में 8 दिसम्बर को होगी। साथ ही यहीं पर डॉक मतपत्रों की गणना भी होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधिति अधिकारियों को हिदायत दी कि निर्वाचन आयोग के अनुदेशों व दिशा निर्देशों का पालन करते हुये गणना संबंधी सभी व्यवस्थायें पूर्ण करें। यहां जिला कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के जैन, अपर कलेक्टर श्री विनोद शर्मा व श्री वेद प्रकाश एवं सहायक कलेक्टर कुमारी स्वाती मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

       बैठक में बताया गया कि मेला रोड स्थित एल एन आई पी ई के मल्टीपरपज हॉल में विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर व 16 ग्वालियर पूर्व के मतों की गणना होगी। विधान सभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण, 18 भितरवार एवं 19 डबरा (अजा) के मतों की गणना एल एन आई पी ई. परिसर में स्थित योगा भवन में होगी। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतो की गणना के लिए 14-14 टेबलें लगाईं जायेंगी। प्रत्येक गणना टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात  किया जायेगा। गणना का कार्य सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मान से दो सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के पास 7-7 गणना टेबलों का प्रभार रहेगा।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी की अध्यक्षता में गणना संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देने को आयोजित हुई बैठक में स्ट्रोंग रूम से कण्ट्रोल यूनिट को गणना टेबल तक पहुंचाने, गणना के बाद टेबुलेशन, गणना की रेण्डम जांच सहित अभ्यर्थियों के एजेण्टों के टेबलवार खड़े होने की व्यवस्था सहित गणना संबंधी अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि हर टेबल पर हुए मतों का टेबुलेशन (इकजाई गणना) मेनुअल व कम्प्यूटराइज दोनों तरह से होगी।

 

..2

 
गणना की जानकारी देने नगर में 8 सूचना केन्द्र

मतगणना के दिन आम जनता को जिले के हर विधान सभा क्षेत्र की राउण्डवार मतगणना की जानकारी देने के लिए ग्वालियर नगर में 8 स्थानों पर सूचना केन्द्र स्थापित किये जायेंगे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार यह सूचना केन्द्र बहोड़ापुर स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, कम्पू इलाके में एस ए एफ. ग्राउण्ड के समीप स्थित पेट्रोल पम्प, गोला का मंदिर पुलिस चौकी , हजीरा पुलिस चौकी, बारादरी पुलिस चौकी, जीवाजी चौक (बाढ़ा) व फूल बाग पुलिस चौकी के पास स्थापित किये जायेंगे। इन स्थानों पर सूचना पटल लगाये जायेंगे और प्रत्याशीवार हर विधानसभा क्षेत्र के प्राप्त मतों को प्रदर्शित किया जायेगा।

गणना एजेण्ट के लिए चार दिसम्बर तक फोटोग्राफ मांगे

विधानसभा का चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे जिन लोगों को गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त कराना चाहते हैं वे प्रारूप -8 पर संबंधित अभिकर्ता का नाम व उसके दो फोटोग्राफ 4 दिसम्बर को अपरान्ह 5 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के यहां आवश्यक रूप से जमा करवा दें, जिससे उनके प्रवेश तैयार कराये जा सकें। प्रत्येक अभ्यर्थी, 14 गणना अभिकर्ता व एक इलेक्शन एजेण्ट को गणना कक्ष के लिए नामांकित कर सकेगा।

       हर विधानसभा क्षेत्र के गणना एजेण्टों को पृथक -पृथक रंग के प्रवेश पत्र जारी किये  जायेगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के लिए पीला, 15 ग्वालियर के लिए लाल, 16 ग्वालियर पूर्व के लिए नीला, 17 ग्वालियर के लिये हरा, 18 भितरवार के लिए बैगनीं व 19 डबरा (अजा) के लिए गुलाबी रंग का प्रवेश पत्र निर्धारित किया गया है।

मोबाइल फोन प्रतिबंधित

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने एल एन आई पी ई. परिसर स्थित मतगणना परिसर में मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपने गणना अभिकर्ताओं से कहें कि वे मतगणना दिवस को मोबाइल फोन साथ लेकर न आयें। इसी प्रकार गणना कार्य में संलग्न किये गये अधिकारी कर्मचारियों से भी कहा गया है कि वे भी मोबाइल फोन लेकर न आयें। एल एन आई पी ई. के प्रवेश द्वार पर मतगणना दिवस को मोबाइल फोन की व्यक्तिश: जांच की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: