गुरुवार, 19 फ़रवरी 2009

किसान रथ यात्रा शुरू, आज 11 गाँवों में पहुंची यात्रा

किसान रथ यात्रा शुरू, आज 11 गाँवों में पहुंची यात्रा

ग्वालियर, 17 फरवरी 09/ कृषि विभाग के तत्वावधान में डबरा विकासखण्ड के ग्राम जोरासी में श्री वेदप्रकाश शर्मा ने बीते रोज किसान रथ को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि किसानों को राज्य शासन की बलराम तालाब, जैविक खेती,स्ंप्रिकलर सिस्टम, मिट्टी परीक्षण, उन्नत बीज आदि का लाभ उठाना चाहिये । इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री जे.एस.यादव भी मौजूद थे । यह किसान रथ जिले के 200 ग्रामों में आगामी 3 मार्च तक भ्रमण कर पैम्लेट, बुकलेट और वीडियो फिल्म के जरिये किसानों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा। किसान रथ यात्रा, 18 फरवरी को जिले के ग्राम सिसगाँव, शुक्लहारी पुट्टी, गोहिन्दा, भर्रोली, निबी, पिछोर, धई, करही व जनकपुर में पहुंचेगी। इन गाँवों में संपर्क करते हुए रथ यात्रा ग्राम डबरागाँव में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: