सोमवार, 16 फ़रवरी 2009

निर्वाचक नामावली की पूर्ण शुध्दता सुनिश्चित करें

निर्वाचक नामावली की पूर्ण शुध्दता सुनिश्चित करें 

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की जांच हेतु बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 14 फरवरी 09। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची की शतप्रतिशत शुध्दता हेतु बैठक का आयोजन स्थानीय स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान में किया गया जिसमें फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2009 के नोडल अधिकारी तथा सुपरवाइजरी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में ए.डी. एम. श्री आर के. जैन ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचक नामावली की पूर्ण शुध्दता सुनिश्चित करने हेतु गहन जांच करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, डिप्टी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, नियाज अहमद, एस डी एम. डबरा श्री अनिल ब्यास सहित सुपरवाइजरी अधिकारी व नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

       बैठक में बताया गया कि बी एल ओ. नोडल अधिकारी व सुपरवाइजरी अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जो नाम परिवर्धन अथवा दावे आपत्ति प्राप्त हुए है उन्हें पुन: परीक्षण कर सत्यापित करें। बैठक में बताया गया कि नाम परिवर्धन एवं निरस्त का प्रदेश स्तर पर औसत 6.67 प्रतिशत है। जिन मतदान केन्द्रों पर नाम परिवर्तन और निरसन के दावे राज्य औसत से 2 प्रतिशत से अधिक प्राप्त हुए है उनमें प्रत्येक मतदान केन्द्रवार बी एल ओ. गहन जांच कर सुनिश्चित करें कि दावे सही प्राप्त हुए है। बैठक में निर्देश दिये गए कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व एवं 17 ग्वालियर दक्षिण में नाम जोड़ने हेतु दावे प्रदेश औसत से अधिक प्राप्त हुए है अत: इन विधान सभा क्षेत्रों के अधिक औसत प्रदर्शित कर रहे मतदान केन्द्रों की प्रत्येक मतदातावार जांच सम्बन्धित बी एल ओ. तीन दिन में किया जाना सुनिश्चित करें। बी एल ओ. की जांच के उपरांत नोडल अधिकारी एवं सुपरवाइजरी अधिकारी भी परीक्षण करें। इस प्रकार मल्टीलेबिल एवं मल्टी लेयर जांच की जाये। श्री जैन ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का त्रुटिरहित होना अति आवश्यक है अत: आप सभी पूर्ण मुस्तैदी से कार्य कर मतदाता सूची त्रुटि रहित करें।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने कहा कि मल्टीलेबिल, मल्टीलेयर चैंकिंग के लिए आप सभी को जो दायित्व सौंपा गया है उसे पूर्ण निष्ठा से करते हुए मतदाता सूची तैयार करने  हेतु कमर कसें। उन्होंने कहा कि इस दौरान 16 बिन्दुओं के अनुसार जांच करना है अत: प्रत्येक बिन्दु में सम्बन्धित जांच पूर्ण सजगता से करें। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2009 में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में शुध्दता की जांच हेतु जिले के कुल छै: विधान सभा क्षेत्रों के 1096 मतदान केन्द्रों के लिए 108 नोडल अधिकारी व 13 सुपरवाइजरी अधिकारी बी एल ओ. के कार्य की जांच हेतु तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बी एल ए. की उपस्थिति में पुन: जांच की जायेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से पूर्ण मुस्तैदी से इस कार्य में जुटने की ताकीद की।

 

कोई टिप्पणी नहीं: