संभागायुक्त जन समस्याओं के समाधान के लिये लगायेंगे ''खुला मंच''
संभाग का पहला ''खुला मंच'' 6 मार्च को ग्वालियर में
ग्वालियर 26 फरवरी 09। आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान और शासकीय कार्यक्रमों की समीक्षा के मकसद से संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की पहल पर संभाग के सभी जिलों में ''खुला मंच'' का आयोजन होगा। इस आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक श्री डी एस. सेंगर भी मौजूद रहेंगे। इस जन सुनवाई पध्दति के तहत दिन के पूर्वान्ह में जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक में योजनाओं की समीक्षा की जायेगी और दिन के अपरान्ह में आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। ''खुला मंच'' में जन समस्याओं के समाधान के लिये एक ओर कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक व जिला कलेक्टर सहित संभाग, जिला व खण्डस्तरीय अधिकारी बैठेंगे और सामने होगी आम जनता। आम जनता की ओर से जो भी समस्यायें बताई जायेंगीं उनका उचित समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा। ''खुला मंच'' की समस्त कार्रवाई की रिकार्डिंग की जायेगी और लगातार फॉलोअप भी किया जायेगा जिससे आमजन की शतप्रतिशत समस्याओं का समाधान हो सके, साथ ही शासकीय योजनाओं को गति दी जा सके।
संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने ''खुला मंच'' आयोजन के लिये जिलेवार तिथियां निर्धारित कर दी हैं। पहला ''खुला मंच'' आगामी 6 मार्च को ग्वालियर में आयोजित होगा। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर 7 मार्च, गुना में 9 मार्च , अशोक नगर में 10 मार्च व दतिया जिला मुख्यालय पर 13 मार्च को ''खुला मंच'' आयोजित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें