शनिवार, 14 फ़रवरी 2009

खेती की सिंचाई में बलराम तालाबों की महत्वपूर्ण भूमिका

खेती की सिंचाई में बलराम तालाबों की महत्वपूर्ण भूमिका

ग्वालियर, 12 फरवरी 09 / वर्षा के अपवाहित जल को अधिक मात्रा में बलराम तालाब एवं खेत तालाबों की जल संरचनाओं में रोककर उसका उपयोग फसलों की जीवन रक्षक सिंचाई एवं पलेवा के उद्देश्य से करने के लिये राज्य शासन द्वारा योजना संचालित की जा रही है । बलराम तालाब योजना में समस्त कृषक हितग्राहियों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 80 हजार रूपये का अनुदान तथा अनुसूचित जाति जनजाति के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख का अनुदान प्रति संरचना पर शासन द्वारा दिया जाता है ।

       किसान कल्याण तथा कृषि विकास मुरैना के उप संचालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुरैना जिले में वर्ष 08-09 में बलराम तालाब योजना में जिले को 25 तालाबों का भौतिक लक्ष्य तथा 16 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है । अब तक जिले में 22 प्रकरण तकनीकी रूप से तथा 12 प्रकरणों में प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर कार्य आदेश जारी कर दिये गये है । इसी प्रकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत शतप्रतिशत अनुदान पर जिले में 16 खेत तालाबों का निर्माण किया जा चुका है । इस योजना में जिले को 5 लाख 27 हजार रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसमें से 5 लाख 23 हजार रूपये अनुदान के रूप में हितग्राहियों को दिये गये हैं । शासन की इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ कृषकों को मिले, इसके लिये जिले में विशेष प्रयास जारी हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: