प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
ग्वालियर 15 फरवरी 09। एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरार में बाल संजीवनी अभियान में मुस्कान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 14 फरवरी 09 को ग्राम हस्तिनापुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन एवं श्रीमती सीमा शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में 0 से 6 वर्ष के 226 बच्चों, 157 गर्भवती महिलाओं, 215 किशोरी बालिकाओं एवं 57 प्रोढ़ महिलाओं सहित कुल 655 हितग्राहियों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया गया।
इस शिविर में टीकाकरण कार्यक्रम, बच्चों का बजन लेना, हीमोग्लोबिन परीक्षण, शुगर टेस्ट आदि कराया गया। शिविर में जनप्रतिनिधि श्रीमती राजेन्द्री जनपद सदस्य मुरार, हस्तिनापुर सरपंच श्री राकेश लहारिया एवं अन्य दसस्यगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती इन्द्रा साहनी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक श्रीमती मीना चौहान, श्रीमती लक्ष्मी तोमर, श्रीमती ललिता मुदगल, श्रीमती मंजू मिश्रा, विजय गौड़ द्वारा सहयोग दिया गया।
इस शिविर में डॉ. हेमन्त मन्डेलिया बी एम ओ. हस्तिनापुर, डॉ. एस के. जैन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती नीलम मण्डेलिया, डॉ. प्रकाश आर्य शिशुरोग विशेषज्ञ एवं स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ के 14 कर्मचारियों एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र हस्तिनापुर की पोषण प्रशिक्षिका श्रीमती आर्यिका माहेश्वरी ने भी भरपूर सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें