बुधवार, 25 फ़रवरी 2009

कुर्की की कार्यवाही में 90 हजार रू. बकाया वसूल किया गया

कुर्की की कार्यवाही में 90 हजार रू. बकाया वसूल किया गया

ग्वालियर दिनांक 24.02.2009- नगर निगम ग्वालियर के सम्पत्तिकर अमले द्वारा आज गोले के मंदिर क्षेत्र में कुर्की की कार्यवाही कर नगर निगम में 90 हजार रूपये वसूल कर जमा किये। नगर निगम के अमले ने ग्याप्रसाद/काशीराम, गोले का मंदिर, भिण्ड रोड पर 28277/- रू. बकाया थे इनके द्वारा 20000/- रू. जमा किये गये और बकाया राशि जमा किये जाने के लिये दो दिन का समय मांगा है।

       गोले का मंदिर क्षेत्र में सूरज सिंह/लल्लू सिंह पर 01 लाख 44 हजार 706 रू., रामदास शर्मा/राधाकृष्ण शर्मा पर 30 हजार 227 रू., प्रीतम सिंह/हजारी सिंह पर 23 हजार 152 रू., लाखन सिंह/बहादुर सिंह पर 24 हजार 349 रू. बकाया हैं, इन सभी के द्वारा राशि जमा करने हेतु दो दिन का समय मांगा गया । नगर निगम द्वारा समय प्रदान किया गया।

       बृजकिशोर/मलखान सिंह, गोले का मंदिर पर 01 लाख 34 हजार 118 रू. बकाया है इनके द्वारा 50 हजार रू. की राशि जमा की गई और बकाया राशि जमा करने के लिये किश्तों मेंं 31 मार्च 2009 से पहले जमा करने का समय मांगा गया। अन्य दुकानदारों से 20000/- रू. वसूल किये गये।    

कुर्की की कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान एवं विभिन्न क्षेत्रों के वसूली प्रभारी सहित निगम का सभी मैदानी अमला उपस्थित रहा।

आज दिनांक 25.02.2009 को कुर्की की कार्यवाही क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11 के अंतर्गत वार्ड क्र. 38, 39 एवं 40 के मौहल्ले लभेड़पुरा, विवेकबिहार, हरिशंकरपुरम, ओफो की बगिया में चलायी जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: