गुरुवार, 26 फ़रवरी 2009

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे

ग्वालियर, 24 फरवरी 09/ प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जायेगा । इस दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिका सशक्तिकरण के लिये प्रत्येक परियोजना स्तर पर लाड़ली शिविर का आयोजन होगा । जिसमें विभिन्न गतिविधियाँ सम्पन्न होंगी ।

       महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने एकीकृत बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समाज के विकास में किशोरियों की भूमिका एवं बालिका भ्रूण हत्या के दुष्परिणाम विषय पर किशोरी बालिकाओं के लिये खुली वाद विवाद  व निबंध प्रतियोगिता तथा मेहन्दी, रंगोली, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाय । इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिविर में बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत राष्ट्रीय बचत पत्रों का वितरण, नये पंजीयन, योजना के बारे में विशेष जानकारी दी जाय । यदि संभव हो तो नुक्कड़ नाटक एवं लघु नाटिका के प्रस्तुतीकरण से योजना के लाभ हितग्राहियों को समझाने के निर्देश भी दिये गये हैं । शिविर में प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: