गुरुवार, 19 फ़रवरी 2009

प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत 250 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत 250 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

ग्वालियर, 17 फरवरी 09 एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-2 ग्वालियर द्वारा बिरलानगर हास्पिटल में गत दिवस प्रोजेक्ट मुस्कान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 250 बच्चों एवं 205 गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं 48 कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी तथा एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-2 द्वारा दवाई वितरित की गयी । इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती मीना सक्सेना द्वारा महिलाओं की जांच की गयी । डॉ.आर.सी. श्रीवास्तव,डॉ.प्रदीप मिश्रा, डॉ.के.एन. शर्मा विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की गयी ।

       शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-2 की समस्त पर्यवेक्षकों एवं कार्यालयीन स्टॉफ ने योगदान दिया, जिसके लिए परियोजना अधिकारी श्री रामकुमार तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: