रेशमी वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय का शुभारंभ आज
ग्वालियर 15 फरवरी 09। सिल्क फेडरेशन द्वारा कतान सिल्क फेब दस दिवसीय रेशमी वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन 16 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 16 फरवरी को प्रात: ग्यारह बजे नगर निगम ग्वालियर के महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन 16 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रात: ग्यारह बजे से रात्रि 9 बजे तक मानस भवन फूलबाग चौराहा में हो रहा है। सहायक संचालक श्री पी एस. परमार ने बताया कि इसमें महिलाओं द्वारा उत्पादित रेशमी वस्त्र पारंपरिक बाग प्रिंट, ब्लाक प्रिंट, क्रेप सिल्क, सिपोन प्योर सिल्क, सिल्क कॉटन में साड़ियाँ महेश्वरी साड़ियाँ, कोसा ड्रेस मटेरियल एवं रेडीमेड वस्त्र एवं महिलाओं के लिये रेशमी सलवार सूट विशेष रूप से विक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे। जिस पर शासन द्वारा 20 प्रतिशत आकर्षक छूट दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें