गुरुवार, 19 फ़रवरी 2009

मुस्कान अभियान के तहत 243 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

मुस्कान अभियान के तहत 243 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

ग्वालियर 18 फरवरी 09। एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरार प्रोजेक्ट मुस्कान के अन्तर्गत गत दिवस को ग्राम पंचायत उटीला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 159 गर्भवती महिलाएं, 7 माह से 3 वर्ष के 243 बच्चों, 3 से 6वर्ष के 133 किशोरी बालिकायें एवं 49 प्रौढ़महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती रेखा कम्ठान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश आर्य एवं डा के एन शर्मा एवं पी के. श्रीवास्तव द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कुल 767 हितग्राहियों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया  एवं तीन कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र ठाठीपुर हेतु संदर्भित किया गया।

       कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानसिक जनपद सदस्य श्रीमती मोतीराजा उपस्थित हुईं। इस शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक श्रीमती ललिता मुदगल, श्रीमती मीना चह्वाण, श्रीमती लक्ष्मी तोमर, श्रीमती मंजु मिश्रा एवं श्रीमती विजय गौड़ द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसमें स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती डी के. पाण्डे, श्री के के. साहनी एवं श्री जगदीश पाल द्वारा दवाइयों के वितरण में सहयोग दिया। शिविर का समापन श्रीमती लक्ष्मी तोमर शिविर प्रभारी सभी उपस्थित चिकित्सकों एवं जनसमुदाय का आभार प्रदर्शन कर किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: