जिला अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन जारी
ग्वालियर 12 फरवरी 09। राष्ट्रीय अन्धत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला अन्धत्व निवारण समिति एवं श्री सदगुरू परिवार ट्रस्ट राजकोट (गुजरात) के संयुक्त तत्वावधान में ग्वालियर में 27 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे विशेष मेगा नेत्र शिविर के 17 वें दिन 109 मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन किये गये, जिनमें चार छोटे बच्चे, जो मोतियाबिंद से पीड़ित थे, का भी ऑपरेशन नेत्र विभाग जी. आर. मेडीकल कॉलेज में सफलतापूर्वक किया गया। अभीतक कुल 2653 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने उक्ताशय की जानकारी देते हुये बताया कि कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नियत कार्ययोजना के अन्तर्गत जिले में अभियान स्तर पर मोतियाबिंद रागियों के ऑपरेशन कर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान करने की दृष्टि से मेगा केम्प का आयोजन 27 जनवरी से 15 फरवरी तक सिन्धी धर्मशाला ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के लिये श्री दादाजीधाम परमार्थ सेवा हॉस्पिटल द्वरा ऑपरेशन थियेटर नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है। साथ ही श्री दादाजी धाम परमार्थ हॉस्पिटल में ऑपेरशन के दौरान मरीजों के भर्ती होने की व्यवस्था सिन्धी धर्मशाला ग्वालियर में की गई है।
शिविर में 27 जनवरी से 12 फरवरी तक कुल 2653 मोतियाबिंद ऑपेरशन कुशलतापूर्वक किये जा चुके हैं। शिविर मे चलित नेत्र ईकाई मेडीकल कालेज सहित जिले के नेत्र सर्जनों द्वारा नेत्र ऑपरेशन किये जा रहे हैं। शिविर में आने वाले मरीजों उवं उनके परिजनों के लिये दोनों समय नि:शुल्क भोजन व्यवस्था श्री सद्गुरू परिवार ट्रस्ट राजकोट (गुजरात) द्वारा की गई है, वहीं शिविर मे आने वाले मोतियाबिंद रोगियों को उपहार स्वरूप कम्बल का भी वितरण संस्था द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले के ग्रामीण अंचलों से आने वाले मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन स्थल तक आने एवं ऑपरेशन के पश्चात उनके गृह स्थल तक जाने के लिये नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था भी की गई है।
कलेक्टर जिला ग्वालियर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला ग्वालियर ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि मोतियाबिंद से पीड़ित होने पर वे शिविर में आकर नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं उपचार की सुविधा प्राप्त करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें