हायर सेकण्डरी व हाई स्कूल का परीक्षा कार्यक्रम
ग्वालियर 17 फरवरी 09। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकण्ड्री व हाई स्कूल परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षायें निर्धारित कार्यक्रम के तहत हर दिन प्रात: 8.30 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होंगीं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हायर सेकण्ड्री परीक्षा 2 मार्च को शुरू होगी। इस दिन इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन एली.ऑफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग तथा गृह प्रबंध पोषण व वस्त्र विज्ञान विषयों का पर्चा होगा। 4 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि व होम साइंस, 6 मार्च को भूगोल, केमिस्ट्री, क्रॉप प्राडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजायन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य व व्यवसायिक अर्थशास्त्र का पर्चा होगा। 9 मार्च को बायलॉजी, 12 मार्च को विशिष्ट भाषा हिन्दी, 14 मार्च को बुक-कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी, 18 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, 20 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, अरेबिक , परशियन, फ्रेन्च, रशियन, कन्नड़ एवं उड़िया, 23 मार्च को राजनीति शास्त्र, एनीमल हसबेण्डरी मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व व भारतीय कला का इतिहास का पर्चा होगा। 24 मार्च को हायर मेथकेटिक्स 25 मार्च को अर्थशास्त्र, 26 मार्च को प्रथम भाषा-विशिष्ट पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम एवं कन्नड़ 30 मार्च को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, 31 मार्च को इन्फॉरमेटिक्स प्रेक्टिस, एक अप्रैल को बायोटेक्नोलॉजी, 2 अप्रेल को विशिष्ट भाषा मराठी, 4 अप्रेल को विशिष्ट भाषा- उर्दू 6 अप्रैल को विशिष्ट भाषा- संस्कृत व 8 अप्रेल को भारतीय संगीत का पेपर होगा।
इसी प्रकार हाई स्कूल के परीक्षा कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को सामान्य भाषा- संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, सिंधी, बंगाली, तेलगू, तमिल, मलयालम, अरेबिक, परशियन, फेंच, रशियन, कन्नड़ एवं उड़िया का पर्चा होगा। 5 मार्च को विशिष्ट भाषा- हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, सिंधी, मलयालम, कन्नड़, उड़िया एवं संस्कृत का पर्चा होगा 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान 9 मार्च को केवल मूक बधिर छात्रों के लिए- पेंटिंग, केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए - संगीत, 13 मार्च को समान्य अग्रेजी, 17 मार्च को विज्ञान 19 मार्च को सामान्य हिन्दी तथा 21 मार्च को गणित का पर्चा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें