शनिवार, 14 फ़रवरी 2009

उचित मूल्य की दुकानों के नोडल एवं जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 13 फरवरी को

उचित मूल्य की दुकानों के नोडल एवं जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 13 फरवरी को

ग्वालियर 10 फरवरी 09। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु तैनात नोडल एवं जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 13 फरवरी 09 को आर. आई. ट्रेनिंग सेन्टर ग्वालियर में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्तदुरूस्त बनाए रखने एवं आमजन को नियत समय पर खाद्यान्न व करोसिन उपलब्ध कराने हेतु दो चरणों में उक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

       जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोडल एवं जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित होगा। प्रथम प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगा जिसमें विकास खण्ड घाटीगाँव, डबरा, भितरवार के नोडल व जोनल अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है जबकि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सांयकाल 2 बजे से 6 बजे तक दिया जायेगा जिसमें विकासखण्ड मुरार, नगरीय क्षेत्र ग्वालियर की उचित मूल्य की दुकानों के नोडल व जोनल अधिकारी सम्मिलित रहेंगे।

      खाद्य अधिकारी ने बताया कि माह फरवरी 09 से नोडल एवं जोनल अधिकारियों के समक्ष खाद्यान्न व कैरोसिन का वितरण शहरी क्षेत्रों में 15 से 17 फरवरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 22 फरवरी 09 के मध्य किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: