ईश्वर उन पर सदैव खुशियों की नैमत बनाये रखे... 2337 नेत्र रोगियों की ऑंखें फिर हुईं रोशन
ग्वालियर 10 फरवरी 09। ईश्वर उन पर खुशियों की नैमत बनाये रखे और उनकी शक्ति, सामर्थ्य व सम्पन्नता में इतना इजाफा करे जिससे वे हम जैसे अन्य दीन-दुखियों की ऑंखों को पुन: रोशन करने के लिये सक्षम बने रहें। यहां सिन्धी धर्मशाला में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त रहे अंचल के नेत्र रोगी ईश्वर से यह दुआयें नेत्र ऑपरेशन कराने के बाद सदगुरू परिवार ट्रस्ट राजकोट के कार्यकर्ताओं के सेवा भाव से गदगद् होकर करते हैं। जिले के निरावली गांव से आये बीरबल हों या सलैया के मुंशी सिंह अथवा ग्राम कुलैथ से ऑंखों का ऑपरेशन कराने आईं डरोबाई व कलावती हों ये सभी नेत्र शिविर में मिली सुविधाओं व सदगुरू परिवार ट्रस्ट के सेवादारों की तारीफ करते नहीं थकते। शिविर में ऑंखों का ऑपरेशन करा चुके भिण्ड निवासी रामदास खटीक कहते हैं धन्य हैं इस ट्रस्ट के कार्यकर्ता जिन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि हमारी सेवा परिजन के अलावा अन्य कोई कर रहा है। यहां बात हो रही हैं श्री सदगुरू परिवार ट्रस्ट व जिला अंधत्व निवारण समिति ग्वालियर के सहयोग से यहां दादा जी धाम परमार्थ सेवा हॉस्पिटल में चल रहे नेत्र शिविर की। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की विशेष पहल पर यह शिविर बीते माह 27 जनवरी को शुरू हुआ व तब से अब तक 2337 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किये जा चुके हैं। नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन वाला यह शिविर 15 फरवरी तक चलेगा।
गौरतलब है कि इस विशाल नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपरण शिविर में नेत्र रोगियों को जिले के दूरस्थ अंचल से लाने के लिये वाहन व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई है। मरीजों को यहां सिंधी धर्मशाला में ठहराया गया है, जिसमें मरीज सहित उसके एक परिजन के खाने व रहने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। हर नेत्र रोगी को ऑपरेशन उपरांत एक कम्बल व चश्मा भी मुफ्त में दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओ एवं बुध्दिजीवियों से इस शिविर का लाभ अन्य जरूरतमंदों को दिलाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें