गुरुवार, 19 फ़रवरी 2009

निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करायें, समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करायें, समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

ग्वालियर 18 फरवरी 09। विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर शासकीय योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करायें। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। मौजूदा वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों की पूर्ति के साथ यह भी दखें कि शासकीय धन का शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण सदुपयोग हो। यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, आदिम जाति कल्याण, कृषि, उद्यानिकी व मत्स्य आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

       जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने रोजगार गारण्टी योजना एवं अन्य योजनओं के संयोजन से चल रहे निर्माण कार्यों के मस्टर रोल संधारण पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा जनपद पंचायत पर यह जानकारी सुव्यवस्थित व जारी निर्देशों के तहत संकलित की जाये। उन्होने कहा इन कार्यों से रोजगार सृजन के साथ साथ स्थाई परिसम्पत्तियां का सृजन भी गुणवत्ता के साथ हो इसके लिये कार्यों की सतत निगरानी रखी जाये। श्री त्रिपाठी ने रोगजार गारण्टी योजना और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के संयोजन से नर्सरी स्थापित करने पर बल दिया। उन्होंने मीनाक्षी योजना की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की और मत्स्य विभाग के अधिकारियों को इस पर खास ध्यान देने की हिदायत दी। कलेक्टर ने ग्रामीण अंचल मे आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर पेयजल के लिए सभी एहतियाती उपय अभी से करने को कहा। उन्होंने हैण्डपंप के त्वरित संधारण के लिए पी एच ई. के अधिकारियों को विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: