मंगलवार, 17 फ़रवरी 2009

स्वास्थ्य शिविर में 490 बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य शिविर में 490 बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

ग्वालियर 16 फरवरी 09। प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 187 बच्चों व 203 महिलाओं सहित कुल 490 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

       परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना वाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत लगाये गये उक्त शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवहरे, डा. सिंहल एवं डॉ. संदीप गुप्ता द्वारा महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 287 बच्चों एवं 203 गर्भवती धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं। शिविर में 38 किशोरी बालिकाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परियजना अधिकारी श्री मनोज खरे द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में महिलाबाल विकास पर्यवेक्षक एवं स्टाफ का सहयोग किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: