शनिवार, 14 फ़रवरी 2009

जगन्नाथ प्रसाद मिलिन्द एवं हरिकृष्ण प्रेमी जन्मशती समारोह 14 व 15 फरवरी को

जगन्नाथ प्रसाद मिलिन्द एवं हरिकृष्ण प्रेमी जन्मशती समारोह 1415 फरवरी को

ग्वालियर 11 फरवरी 09। जगन्नाथ प्रसाद मिलिन्द एवं हरिकृष्ण प्रेमी जन्मशती समारोह का आयोजन 14 एवं 15 फरवरी को ग्वालियर में होगा। समारोह साहित्य अकादमी एवं मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा मध्यभारत हिन्दी साहित्य सभा एवं पाठक मंच केन्द्र के सहयोग से आयोजित किया  जायेगा।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को प्रात: साढ़े दस बजे के सत्र का जगन्नाथ प्रसाद मिलिन्द होने का अर्थ विषय रहेगा। इसकी अध्यक्षता डॉ. दिवाकर विद्यालंकार करेंगे। इसमें श्री जगदीश तोमर, डॉ. कृष्ण मुरारी शर्मा, श्री बलदेव भाई, श्री कमल वशिष्ठ, श्री नवीन मिलिन्द एवं डॉ. सत्यकेतु सांकृत वक्तव्य देंगे। शाम सात बजे पं. बृजकिशोर दीक्षित निर्देशित प्रताप प्रतिज्ञा नाटय की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार 15 फरवरी को प्रात: साढ़े दस बजे के सत्र का हरिकृष्ण प्रेमी होने का अर्थ विषय रहेगा। जिसकी अध्यक्षता डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल करेंगे। इसमें श्री सरोज कुमार, श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना, श्रीमती ऊषा चौकसे, डॉ. शिव बरूआ एवं डॉ. लक्ष्मण सहाय वक्तव्य देंगे। शाम सात बजे पं. बृजकिशोर दीक्षित द्वारा निर्देशित प्रसंग (हरिकृष्ण प्रेमी) संगीतमय नाटय की प्रस्तुति की जायेगी। कार्यक्रम के समन्वयक श्री जगदीश गुप्त हैं। सभी कार्यक्रम टाउन हाल जियाजी चौक महाराज बाड़ा ग्वालियर में होंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: